Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSaryu River Water Level Drops Daily Affecting Pilgrims and Tourism

पानी कम हुआ घाटों से दूर हुई सरयू, रेत पर श्रद्धालु कर रहे मस्ती

Ayodhya News - अयोध्या में सरयू नदी का जल स्तर प्रतिदिन चार से पांच सेंटीमीटर घट रहा है, जिससे श्रद्धालु केवल कुछ घाटों पर स्नान कर पा रहे हैं। रेत के मैदान बन जाने से पर्यटक भी आनंद ले रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 27 Dec 2024 11:55 PM
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। सरयू नदी का जल स्तर प्रतिदिन चार से पांच सेंटीमीटर घट रहा है, जिससे कई घाटों से पानी काफी दूर चला गया है। श्रद्धालु अब कुछ घाट पर ही स्नान कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ नदी में रेत के मैदान बन जाने के कारण अब श्रद्धालु और पर्यटक उसका आनंद उठा रहे हैं। स्थल तक दुकानदार खाने की सामग्री भी पंहुचाने लगे हैं। गोलाघाट घाट, झुनकी घाट और लक्ष्मण घाट सहित आधा दर्जन घाटों से सरयू का पानी काफी दूर चला गया है। जिससे श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए कुछ ही घाट बचे हैं यहां भी सीढ़ी से उतरने के बाद कुछ दूरी पर स्नान हो रहा है। केंद्रीय जल आयोग के कर्मी बलराम बताते हैं कि पिछले कई दिनों से सरयू का जलस्तर चार से पांच सेंटीमीटर प्रतिदिन घट रहा है। शुक्रवार को जलस्तर घटकर 88.740 मी हो गया है, अभी यह और घटेगा। उन्होनें बताया यह स्थिति प्रतिवर्ष बनती है। अब जब तक अतरिक्त पानी नदी में नही छोड़ा जाएगा तब तक जलस्तर मई महीने तक इसी तरह रहेगा। बारिश होने के बाद ही जल स्तर बढ़ने में तेजी दिखाई देगी। वहीं दूसरी तरफ घाट पर बैठने वाले पंडितों को कुंभ मेले को लेकर चिंता सता रही है। ओमप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि अगर प्रशासन 13 जनवरी के पहले पानी की मात्रा नहीं बढ़ाएगा तो भीड़ को कुछ घाटों पर संभाल पाना मुश्किल होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें