भाजपा उपचुनाव को प्रभावित करना चाह रही: जयसिंह
Ayodhya News - अयोध्या में समाजवादी युवजनसभा की मासिक बैठक हुई, जिसमें मिल्कीपुर विधानसभा में जीत के लिए चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव ने भाजपा के सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की बात की और जनता के भाजपा को हराने...
अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी कार्यालय गुलाबबाड़ी पर समाजवादी युवजनसभा की मासिक बैठक हुई। इसमें मिल्कीपुर विधानसभा में जीत के लिए चर्चा की गई तथा फील्ड वर्क के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव राणा ने कहा कि मिल्कीपुर पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव के विचारों से लैस क्रान्तिकारी कार्यकर्ताओं की धरती है। भाजपा प्रशासन के बल पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा सरकारी तन्त्र का दुरूपयोग करके चुनाव को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन जनता भाजपा को हराने का मन बन चुकी है। संचालन शुऐब खान ने किया। बैठक में प्रवीण सिंह, अतुल यादव, अनुभव रावत, दीपक यादव, वीरेन्द्र कुमार, रामदुलारे, पंकज शर्मा, महमूद खां, दानिश खां, आयुष्मान सिंह, विजय कुमार, हरिनाथ यादव, अमन आर्या, हिमांशु यादव, अफजाल खां, सुजीत यादव, जितेन्द्र रावत, मोहित यादव, अंशुमान सिंह, राजकुमार यादव, भानु प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार, अमन यादव व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।