उपचुनाव लोकशाही बनाम तानाशाही था: सांसद
अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव में बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रशासन का दुरुपयोग किया और मतदाताओं को डराया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मतदाताओं को धमकाया और चुनावी प्रक्रिया को...
अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उपचुनाव का परिणाम आने के बाद कहा कि यह चुनाव लोकशाही बनाम तानाशाही का उदाहरण था। बीजेपी ने प्रशासन का दुरुपयोग कर मतदाताओं को डराया और बूथों तक जाने से रोका। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मतदाताओं को रिवाल्वर दिखाकर धमकाया और बाहर रह रहे लोगों को लाल पर्ची थमाकर उनका हक छीना। यह बातें सांसद ने जारी बयान में कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि हर बूथ पर बीजेपी को जिताया जाए। उन्होंने इस चुनावी प्रक्रिया को संविधान के खिलाफ बताते हुए कहा कि जनता 2027 में इसका जवाब देगी। सांसद ने सपा कार्यकर्ताओं की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता डरे नहीं। उन्होंने कहा कि 2027 में यूपी में सपा की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।