अयोध्या-स्वजातीय वोटरों को लामंबद करने के लिए फील्ड वर्क शुरू
अयोध्या में मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्वजातीय वोटरों को लामबंद करने का काम शुरू कर दिया है। सपा के नेताओं ने बैठकें कर पार्टी को जीताने का आह्वान किया। संजय विद्यार्थी ने कहा कि...
अयोध्या, संवाददाता। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अभी समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कई बिरादरी के नेताओं ने स्वजातीय वोटरों को लामबंद करने के लिए फील्डवर्क शुरू कर दिया है। सपा के नेताओं ने बैठक करके उपचुनाव में पार्टी को जिताने की दुहाई कर रहे हैं। मंगलवार को सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संजय विद्यार्थी ‘सविता ने अचारी सगरा दर्शननगर पर सविता समाज की बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गरीब, मजदूर व नौजवानों के हक के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ की राजनीति करने वालों को नकारें और उपचुनाव में एकजुट होकर सपा को मजबूत करें। संचालन आयोजन नीरज शर्मा ने किया। इस दौरान अतुल शर्मा, पंकज शर्मा, रवि शर्मा, अभिनंदन शर्मा, चन्दन गोंड, विनोद शर्मा, शुभम शर्मा, अकाश शर्मा, अरुण शर्मा, राज शर्मा, दीपक शर्मा, प्रिंस शर्मा, राम गुलाम शर्मा, अजय शर्मा, लकी शर्मा, कुलदीप यादव, अनमोल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा व अन्य मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ सपा नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप ने मिल्कीपुर क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर स्वजातीय बिरादरी के साथ बैठक की और सपा के पक्ष में एकजुट होने का पाठ- पढ़ाया। इस दौरान गोलू सिंह, जगदीश, हरिकेश, रोहित कुमार, सोहन व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।