Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याSafety Measures for Travelers During Diwali and Govardhan Puja RTO s Meeting with Bus Operators

यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए बस आपरेटरों को पाठ- पढ़ाया

अयोध्या में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के त्योहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरटीओ विश्वजीत सिंह ने बस एसोसिएशन के साथ बैठक की। बस ऑपरेटरों को वाहन की खामियों को ठीक करने और सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 24 Oct 2024 10:58 PM
share Share

अयोध्या, संवाददाता। दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज के त्योहार के मद्देनजर यात्रियों के सुरक्षित आवागमन की सुविधा के लिए आरटीओ (प्रवर्तन) विश्वजीत सिंह ने बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। गुरूवार का संभागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक में बस आपरेटरों को वाहन में खामियों को ठीक करके संचलान कराने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ (प्रवर्तन) सिंह ने कहा कि पर्व पर भारी संख्या में यूपी एवं सीमावर्ती राज्यों से लोगों का घरों पर आवागमन होगा। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से फिट बसों एवं टैक्सियों का उपयोग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि वाहन के प्रपत्र वैद्य होने पर ही वाहन का संचालन करें। किसी भी दशा में निश्चित सीट से अधिक यात्रियों का परिवहन न करें। तेज गति अथवा खतरनाक तरीके से वाहन न चलाएं। चालक नशे की हालत में वाहन न चलाएं। बसों में पटाखे अथवा अन्य ज्वलनशील सामग्री का परिवहन न किया जाए। चालक और परिचालक द्वारा यात्रा कर रहे आमजन के साथ व्यवहार को मृदु रखा जाए। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन न करने वाले चालकों एवं वाहन स्वामियों पर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें