ग्राम समाधान दिवस में नहीं पहुंचे ज्यादातर अधिकारी
बीकापुर में मंगलवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम समाधान दिवस अधिकारियों के दीप उत्सव कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण मात्र खानापूर्ति बनकर रह गया। कई अधिकारी अनुपस्थित रहे और केवल कुछ ग्रामीण...
बीकापुर,संवाददाता। ग्राम पंचायतों में मंगलवार को रोस्टर के अनुसार आयोजित होने वाले वाले ग्राम समाधान दिवस अधिकारियों के दीप उत्सव कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गया। इक्का-दुक्का ग्रामीण ही समाधान दिवस में पहुंचे। दीपोत्सव में ड्यूटी होने के चलते कई जगह नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद नहीं रहे। विकासखंड क्षेत्र के कटारी, असरेवा, शेरपुर, कोदैला, कोछा, भरहू खाता सहित 16 ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसके लिए अलग-अलग अधिकारी नियुक्त किए गए थे। कई जगह पर नोडल अधिकारी, राजस्व कर्मी और ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद नहीं रहे। कटारी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर आयोजित ग्राम समाधान दिवस में नायब तहसीलदार रामखेलावन द्वारा लोगों की शिकायत सुना गया। इस दौरान तीन शिकायत आए जिसमें दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। गांव निवासी मस्तराम द्वारा चक मार्गं गाटा संख्या 719 में गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण और अवैध कब्जा करके निर्माण किए जाने की शिकायत की गई।
नायब तहसीलदार द्वारा हल्का लेखपाल विकास यादव को पैमाइश करके अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। दो शिकायत आवास और राशन कार्ड से संबंधित आई। जिसे मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। ग्राम समाधान दिवस में ग्राम पंचायत अधिकारी कमलेश वर्मा, प्रधान संतराम निषाद और पंचायत कर्मी मौजूद रहे। बीडीओ हरिश्चंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत विभाग से संबंधित अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। सीएचसी बीकापुर परिसर में नगर समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना, अधीक्षक डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह और नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।