समरसता कार्यक्रम: धर्मरक्षा मंच द्वारा जातीय समाज के संतों को किया गया सम्मानित
अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चुनावी मंच से 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के तहत सामाजिक समरसता अभियान शुरू किया है। विभिन्न जातियों के साधु-संतों की बैठक में यह तय किया गया कि हर एकादशी को...
अयोध्या। बंटेंगे तो कटेंगे का नारा महज चुनावी जुमला नहीं है बल्कि देश की सामाजिक परिस्थितियों के मद्देनजर संघ विचार परिवार ने गंभीर मंथन के बाद सीधे पर आह्वान के लिए इस नारे को चुनावी मंच से उठाया है। चुनावी मंच से यह मुद्दा बहस के केंद्र में आ गया है। उधर संघ ने धर्म रक्षा मंच के जरिए सामाजिक समरसता अभियान को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न जातीय व अलग -अलग समाज के पंचायती मंदिरों के साधु-संतों को एक जुट करना भी शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को जातीय व पंचायती मंदिरों के साधु-संतों की बैठक संघ के मुख्यालय साकेत निलयम में हुई। इस मौके पर धर्म रक्षा मंच की ओर से अनेक पंथ और जातीय समाज के संतों को सम्मनित किया गया। इसके साथ ही बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक एकादशी को सायंकाल 4-6 बजे अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में संतों का एक मिलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। आगामी मिलन 27 नवम्बर को कौरव मंदिर, गोला घाट में होगा। इस दौरान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल किशोर बावन मंदिर के महंत वैदेही बल्लभ शरण, सीताकांत सदन मंदिर के महंत रामानुजाचार्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी डा. अनिल मिश्रा, महानगर संघ चालक डा. विक्रमा पांडेय, संघ के विभाग प्रचारक कृष्ण चंद्र, महानगर प्रचारक सुदीप, राम लला नगर के नगर संघचालक एवं श्रीराम आश्रम के महंत जयराम दास, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अवधेश वर्मा, संघ के धर्म जागरण अवध प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र, सन्त मिलन प्रमुख बाबा रविदास मुख्य रुप से मौजूद रहे।
संत समाज में विश्वकर्मा समाज श्री पांचाल सेवा आश्रम कटरा से महंत महेश दास, महंत लक्ष्मण शरण, साहू समाज श्रीरामजानकी साहू मन्दिर महंत रामपति दास, बरई समाज नूतन बरई मन्दिर महंत श्यामसुन्दरदास, राम मणईया सरयू सेवा ट्रस्ट, महन्त श्यामसुन्दर दास, जायसवाल समाज श्रीरामजानकी मन्दिर महंत सनतकुमारदास मौर्य समाज मौर्य वंश श्रीराममन्दिर वशिष्ठ कुण्ड टेडी बाजार, महंत दुर्गेशदास भुर्जी समाज कान्यकुब्ज वैश्य, पंचायती भुज समाज श्रीरामजानकी मन्दिर विभीषण कुण्ड, महंत अवधेशदास प्रजापति समाज श्रीयुगल सरकार कुंज, प्रजापति पंचायती मन्दिर स्वर्गद्वार, महंत बनवारीपति ग्रहचारी रविदास समाज रविदास मंदिर हनुमानकुण्ड, महंत छतरदास रजक समाज (धोबी) श्रीराम जानकी रजक समाज पंचायती मन्दिर रायगंज, महंत बलरामशरण लोधी समाज लोधी समाज मन्दिर रामकोट, महंत मैथिलीशरण पाल (वघेल) समाज पाल समाज श्रीराम मन्दिर रामकोट मौजूद रहे।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।