नकब लगाकर दो घरों से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
मवई थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार रात को मोहम्मदपुर दाऊदपुर गांव में चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली। पीड़ित इलियास कुरैशी...
मवई, संवाददाता। मवई थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सप्ताहभर पूर्व पुलिस ने चार शातिर चोरों को पकड़कर थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा किया था, लेकिन मंगलवार की रात्रि चोरों ने मोहम्मदपुर दाऊदपुर गांव के दो घरों में नकब लगाकर पुन: चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच- पड़ताल में शुरू कर दी है। मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर दाऊदपुर में चोरों ने मंगलवार की रात को दो घरों को निशाना बनाकर सोने- चांदी के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए। गांव के इलियास कुरैशी के घर के पीछे नकब लगाकर चोर घर के अंदर घुसे और अंदर से कमरे का दरवाजा बन्द करके चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित इलियास ने बताया कि बुधवार की सुबह जब सोकर उठे तो नमाज पढ़ने के लिए कुर्ता लेने कमरे का दरवाजा खोला तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बन्द है। खिड़की की तरफ से जब झांककर देखा तो देखा दीवाल में नकब कटी हुई थी। पीड़ित ने बताया कि चोर एक सोने का झाला, तीन चांदी के कंगन, तीन चांदी के पायल, तीन चांदी की अंगूठी व 60 हजार रुपए नकद ले गए हैं। इसके अलावा चोरों ने इलियास कुरैशी के घर से कुछ ही दूरी पर अबुल शाह के घर को भी निशाना बनाया और सोने- चांदी के जेवरात व कुछ नकदी पर हाथ साफ किया। सूचना पर थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के सम्बंध में जानकारी ली। एसओ ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।