Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRobbery at Ayodhya School Thieves Target Toilets Again

राजकीय हाई स्कूल में 15 दिन के अंदर दूसरी चोरी

Ayodhya News - अयोध्या के मिल्कीपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल गढ़ा में चोरों ने फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने सोमवार को चोरी का पता लगाया, जिसमें छात्र-छात्राओं के शौचालय की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 6 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय हाई स्कूल में 15 दिन के अंदर दूसरी चोरी

अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर के इनायत नगर स्थित राजकीय हाई स्कूल गढ़ा में चोरों ने दोबारा वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने सोमवार सुबह स्कूल पहुंचने पर चोरी का पता चला। चोरों ने छात्र-छात्राओं के शौचालय का रोशनदान और छात्राओं के शौचालय की खिड़कियां तोड़कर चुरा लीं। इसके अलावा शौचालय की पाइप लाइन का स्लैब तोड़कर सरिया भी ले गए। शौचालय की तरफ लगे गेट से भी छेड़छाड़ की गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि 24 अप्रैल को भी स्कूल में चोरी हुई थी। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने अभी तक पहली चोरी की एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

हल्का दरोगा रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें