Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRoad Safety Month Meeting Held to Ensure Compliance with Transport Safety Regulations

बच्चों की सुरक्षा के लिए वाहन का फिटनेस जरूरी: एडीएम

Ayodhya News - बाराबंकी में सड़क सुरक्षा माह के तहत कलेक्ट्रेट में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। स्कूल प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और चालकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। 31 जनवरी तक वाहनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 28 Jan 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों की सुरक्षा के लिए वाहन का फिटनेस जरूरी: एडीएम

बाराबंकी। रोड सेफ्टी नियमों के प्रति जागरुकता और नियमों के पालन कराये जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में एडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मौजूद विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को स्कूली वाहनों में सुरक्षा के लिए सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम इन्द्रसेन ने कहा कि स्कूल बस में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट-एड बाक्स का अधिकतर चालक परिचालक को प्रयोग करना नहीं आता है। स्कूल प्रबन्धक एंव प्रधानाचार्यो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर चालको व परिचालको को प्रशिक्षित करें। एडीएम ने सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को 31 जनवरी तक वाहनों का फिटनेस कराये जाने के निर्देश दिए। एक फरवरी से नोटिस जारी कर 15 दिन के समय के बाद स्कूली वाहनों को स्क्रैप कर दिए जाएंगे। एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, बीएसए संतोष देव पाण्डेय, रेडक्रास सोसाएटी के अध्यक्ष शेलेन्द्र सिंह, बाबा गुरुकुल एकेडमी प्रबन्धक हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें