बीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
खण्ड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने हर पंचायत में 30 मनरेगा मजदूरों को रोजगार देने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की धीमी गति के...
तारुन। खण्ड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में 30 मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन रोजगार उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश सचिवों को दिये। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की गति धीमी होने के कारण 15 वे राज्य वित्त का शासकीय धन खर्च नही हो पा रहा है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही कार्य सरकारी धन का सदुपयोग करे। इसके अलावा 33 लोगों के आवास की दूसरी किश्त उनके खाते में भेजने की कार्यवाही की जाए। क्लस्टर वाइज सचिवो को पांच फेमिली आईडी बनाये जिससे प्रतिदिन सौ बन सके। इस दौरान जेबीडीओ उमेश कौशल, उमा शंकर सिंह, मयाराम वर्मा, अमित सिंह, सुरेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।