एमसीजे विषय की आरडीसी बैठक 22 को
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 22 अक्तूबर को जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय की शोध समिति की बैठक होगी। यह बैठक ऑनलाइन/ऑफलाइन पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 और...
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के तहत जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय से संबंधित शोध समिति की बैठक 22 अक्तूबर को प्रशासनिक भवन स्थित सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से बजे से ऑनलाइन/ ऑफलाइन होगी। उप-कुलसचिव (शैक्षणिक) डॉ. रीमा श्रीवास्तव ने बताया कि समिति के सभी सदस्य निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में प्रतिभाग करें। बैठक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2022-23 एवं सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण शोर्थियों को शोध निर्देशक आवंटित करने पर विचार, शोधर्थियों द्वारा प्रस्तुत अर्द्ध वार्षिक शोध प्रगति-आख्या पर विचार व अन्स बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।