समितियों पर पहुंची डीएपी खाद
किसानों के लिए राहत की खबर है। डाई खाद की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की खेप पहुंच गई है। इससे किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।...
तारुन, संवाददाता। डाई खाद की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की खेप पहुंच गई है। किसान रबी की बुआई के लिये डीएपी खाद की किल्लत झेल रहे थे। साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक न होने से किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद को खरीदनी पड़ती थी। बीते दिवस हिंदुस्तान ने समय ‘समितियों से डी ए पी नदारद,किसान परेशान शीर्षक से खाद की किल्लत की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समिति के सचिव अवधेश वर्मा, दिनेश यादव, हृदयराम यादव ,आशीष सोनी आदि ने बताया कि डाई खाद मांग के अनुसार गोदाम पर पहुंच गई है, जिसका वितरण किसानों को नियमानुसार किया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अमित कुमार सिंह ने बताया कि समितियो पर खाद उपलब्ध हो गई है। इसके अलावा एजेंसी को अतिरिक्त खाद की डिमांड के लिये सचिवो द्वारा चेक प्रेषित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।