Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsRailway Facilities Inspected for Kumbh Mela 2025 in Ayodhya

एडीआरएम ने यात्री सुविधाओं का जायजा लिया

Ayodhya News - प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह ने किया। उन्होंने अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 12 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या, संवाददाता। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के मद्देनजर रामनगरी पहुंचने वाले श्रद्वालुओं की रेल व अन्य सुविधाओं का अपर मण्डल रेल प्रबंधक नीलिमा सिंह ने मातहतों के साथ निरीक्षण किया। शनिवार को एडीआरएम ने अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशन पर सुविधाओं का जायजा लिया और यात्री सुविधा दुरुस्त करने पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। शनिवार को एडीआरएम ने अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर शाम तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने अयोध्या धाम जंक्शन पर एयर कॉनकोर्स के विस्तारीकरण का कार्य, स्टेशन एरिया, होल्डिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास प्लान, वाहन पार्किंग, पेयजल, टिकट काउन्टर, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के लिए होल्डिंग एरिया का निरीक्षण किया।अन्य व्यवस्था को भी परखा। उन्होंने मेडिकल हेल्थ यूनिट, रेलवे कालोनी व स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान मंडल अभियंता पंचम प्रविंद कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित, आरपीएफ प्रभारी इंस्पैक्टर यशवंत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें