शिविर में आठ महिलाएं हाई रिस्क गर्भधारण श्रेणी की मिलीं
बीकापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। जांच में 8 महिलाएं हाई रिस्क गर्भधारण श्रेणी...
बीकापुर, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। जांच के दौरान आठ महिलाएं हाई रिस्क गर्भधारण श्रेणी की मिली। महिला चिकित्सक डा. विनय सिंह द्वारा गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान ऐतिहात बरतने और संतुलित खानपान अपनाने की चिकित्सकीय सलाह दी। महिलाओं की हीमोग्लोबिन यूरिन अल्ट्रासाउंड सहित अन्य कई प्रकार की जांच भी की गई। महिला चिकित्सक डॉ विनय सिंह ने बताया कि स्वस्थ शरीर में कुल 36 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें आठ महिलाएं जोखिम गर्भधारण हाई रिस्क श्रेणी में मिली। शिविर में आई महिलाओं को दवा देने के साथ फल का भी वितरण किया गया। इस मौके पर स्टाफ नर्स मधुबाला, प्रतिभा, अजितेश शुक्ला, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।