Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याPreparation Meeting for Constitution Day Festival by Kori Community in Bikapur

कोरी समाज की हुई बैठक में तहसील अध्यक्ष हुए मुकुल आनंद

बीकापुर में 26 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान दिवस महोत्सव की तैयारी के लिए कोरी समाज की बैठक आयोजित की गई। नागेश्वर नाथ कोरी की अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मुकुल आनंद को तहसील...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 14 Oct 2024 11:35 PM
share Share

बीकापुर, संवाददाता। तहसील परिसर के शहीद स्मारक पर स्वाभिमान संघ भारतीय संविधान दिवस महोत्सव 26 नवंबर 2024 की तैयारी हेतु बिरंगना झलकारी बाई कोरी स्वाभिमान सेवा समिति के बैनर तले कोरी समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। नागेश्वर नाथ कोरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई तैयारी बैठक के दौरान बैठक में तहसील व ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में तहसील अध्यक्ष मुकुल आनंद, महासचिव अर्जुन भारती, भुलाई राम ब्लॉक अध्यक्ष, राम अभिलाख कोरी को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त कार्यकारिणी को नियुक्तिपत्र दिया गया। नई कार्यकारिणी को रोशनलाल त्यागी व नागेश्वर नाथ द्वारा माला पहनाकर व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद कोरी ने कोरी समाज के एकजु टता पर ध्यान देने की बात कही। बैठक में नागेश्वर नाथ कोरी, रोशनलाल त्यागी, सरयू प्रसाद, राम अभिलाख, राहुल धर्मपाल, सुनील कुमार त्यागी, दुर्बली, रामनाथ, दीपक, विकाश, रवी, बलबीर, नीरज, केशवराम, चन्द्रभान, सत्यप्रकाश पवन, अनिरुद्ध,अर्जुन भारती आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें