चौबीस घंटे बाद भी नहीं बहाल हो पाई बिजली की सप्लाई
Ayodhya News - गोसाईगंज में उपभोक्ताओं को 24 घंटे से बिजली सप्लाई नहीं मिल रही है। गर्मी के कारण लोग परेशान हैं और मोबाइल चार्ज करने के लिए जनरेटर का सहारा ले रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं,...

गोसाईगंज, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र गोसाईगंज के उपभोक्ता चौबीस घंटे से बिजली सप्लाई से वंचित हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों की नींद गायब हो गई है। इतना ही नहीं रोजमर्रा की जरूरते भी नहीं पूरी हो पा रही हैं। मोबाइल तक को चार्ज करने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है क्योंकि इन्वर्टर भी जबाब दे चुके हैं। उसके बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं का फोन भी नहीं उठा रहे हैं। जिससे बिजली न आने और कब तक आने की सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
बात दें रविवार की दोपहर बाद गोसाईगंज तथा उसके ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त आंधी तूफान आया था। जिसके चलते तमाम स्थानों पर विद्युत पोल टूट गए और बिजली सप्लाई में अवरोध पैदा हो गया। उसके बाद से रविवार को पूरी रात और सोमवार को पूरे दिन बिजली सप्लाई नहीं मिल पाई ।अवर अभियंता गोसाईगंज विकास पटेल को तमाम उपभोक्ताओं ने फोन पर जानकारी लेनी चाही लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। समस्या के चलते अमसिन , रामापुर, शेखपुरा,रेहड़ी,तिरलोकपुर,बेरा,जैंता,गददौपुर, सहित सैकड़ों गांवों में अंधेरा छाया हुआ है और लोग घर के बाहर जीवन बसर करने को मजबूर हैं। 24 घंटे बाद भी बिजली व्यवस्था बेपटरी अमसिन । रविवार को बेमौसम हुई बरसात और तेज आंधी से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। जिससे पेड़ और दर्जनों खंभे गिरकर धराशाई हो गए। जिसमें 33 हजार बोल्ट की सप्लाई के भी कई खंभे गिर गये। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा देर शाम तक खंभे लगा दिये गये। विभाग के एसडीओ अभिषेक गौतम और जेई विकास पटेल ने मौके पर कर्मचारियों के साथ जुटे रहे । उन्होंने बताया कि जिस तरफ अधिक खंभे टूटे हैं उधर की सप्लाई बाधित करके कुछ तरफ की बिजली सप्लाई चालू कराई जाएगी। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।