Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याPositive Dialogue between Sohawal Lawyers and New Tehsildar Promises Better Justice Delivery

महीनों से चली आ रही बार-बेंच की दूरी घटने के आसार

सोहावल तहसील में अधिवक्ताओं और नवागत तहसीलदार सुमित सिंह के बीच परिचय बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने समय पर सुनवाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर चर्चा की। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि सभी मामलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 30 Sep 2024 11:39 PM
share Share

सोहावल, संवाददाता। महीनों से सोहावल तहसील में चले आ रहे बार और बेंच के बीच दूरी घटने के आसार अब दिखाई पड़ने लगे। क्योंकि अधिवक्ताओं के साथ नवागत तहसीलदार सुमित सिंह की हुई परिचय बैठक का परिणाम सकारात्मक निकला है। बैठक में मुकदमों की अनियमित और समय के विपरीत सुनवाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा जैसे मुद्दों पर अड़े अधिवक्ताओं को तहसीलदार ने भरोसा दिया है कि कानून के दायरे में निर्धारित समय सीमा पर सुनवाई कर निर्णय किए जाएंगे। इसके बाद अधिवक्ताओं ने राहत महसूस की है। पिछले कई महीनों से तहसील में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार, निजी कर्मियों को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों को लेकर लंबे समय से बार और बेंच के बीच गतिरोध बना रहा है। तहसील में रोज कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव भेजते आ रहे अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को नवागत तहसीलदार ने दोपहर बाद सभागार में परिचय बैठक बुलाई। परिचय के साथ साथ तहसीलदार ने अधिवक्ताओं की मांग को लेकर चर्चा किया और भरोसा दिया कि अब सारे मामले नियमतः समय बद्ध तरीके से सुने जायेंगे। इनका न सिर्फ निबटारा होगा। बल्कि दस्तावेजी भी कराए जाएंगे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लखनधर त्रिपाठी,अंजनी दुवे ने कहा कि बैठक परिचय के लिए ही थी। लेकिन नवागत तहसीलदार ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर चर्चा कर भरोसा दिया है। इसका हम अब अपने सदन की बैठक में विचार करेंगे। संभावनाएं इस बात की बढ़ती दिखाई पड़ रही है कि अब बार और बेंच के बीच जो दूरी बनी हुई है वह समाप्त होगी।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें