दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन : अवधेश प्रसाद
सोहावल के बरसेंडी गांव में कोटा चयन के दौरान दलित दु:खीराम की मृत्यु के बाद सियासत गरमा गई है। सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़ित परिवार को सहायता का आश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग...
सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के बरसेंडी गांव में कोटा चयन के दौरान हुई दलित दु:खीराम की मौत के मामले में सियासत तेज हो गई है। पीड़ित के घर राजनैतिक दलों के लोग पहुंचकर ढाढस बधा रहे हैं। इस मामले को लेकर रविवार को सांसद अवधेश प्रसाद ने मृतक के आवास पर हुई शोक सभा में पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया है। इस अवसर पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सरकारी कोटा चयन के समय आवाज उठाने पर मृतक के साथ धक्का-मुक्की की गई, जिसमें गिरने से आई चोट के कारण जिला अस्पताल में मौत हो गई हैं। उन्होंने घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए पीड़ित विधवा को सरकारी सार्वजनिक दुकान का कोटा आबंटित करने तथा साशन से 50 लाख सहायता देने की मांग की है। सांसद ने कहा कि अगर 30 सितम्बर तक मांग नहीं मानी गईं। तो हमारी पार्टी आगामी एक अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव, जय शंकर पांडेय, राघवेंद्र प्रताप सिंह,अनुभव रावत, राकेश वर्मा, जितेंद्र रावत, गुड्डू रावत, बाबा रामदीन, राजकपूर रावत,अबसार अहमद, अनस खान , राजेश यादव, गयादीन यादव सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।