भाजपा के दमनकारी रवैए का जनता वोट से देगी जवाब : अवधेश
Ayodhya News - मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया, जिसमें सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह चुनाव बाबा साहब के संविधान...
मिल्कीपुर ,संवाददाता। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के पांच नंबर चौराहे पर समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि विधानसभा का उपचुनाव इतिहास बनाने का चुनाव है। जिस प्रकार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती से लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत हुई तो पूरे देश दुनिया में चर्चा हो रही है। ठीक उसी प्रकार से मिल्कीपुर का उपचुनाव समाजवादी पार्टी प्रचंड जीतेगी। उन्होंने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज को बांटने का काम कर रही है और लोगों को आपस में लड़ने का काम कर रही है। यह देश बाबा साहब के संविधान से चलता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहती है। मिल्कीपुर का उपचुनाव कोई आम चुनाव नहीं है यह चुनाव बाबा साहब के संविधान को बचाने का भी चुनाव है। मिल्कीपुर के लोगों को देश दुनिया में अपना मान सम्मान बढ़ाने के लिए एक बार फिर दूसरा मौका मिलने जा रहा है। मिल्कीपुर का उपचुनाव 2027 के आम विधानसभा चुनाव की दिशा भी तय करेगा। 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफ़ाया हो जाएगा। बैठक को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव बख्तियार खान,डॉ माखनलाल यादव, अनूप सिंह,लीलावती कुशवाहा,महेश शर्मा, बलराम मौर्य, चौधरी महेंद्र सिंह, सरोज यादव, रोली यादव, चंद्रकांता साहू, सिराज अहमद, अशोक यादव, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बूथ व सेक्टर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
-----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।