Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Successfully Rescues Abducted Minor from Kidnapper in Bikapur

अपहरण किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

Ayodhya News - बीकापुर के एक गांव से अपहृत 15 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने आरोपी युवक के साथ बरामद किया है। किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। आरोपी रामनिवास पासी ने किशोरी को 6 जनवरी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 10 Jan 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
अपहरण किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से अपहर्त हुई किशोरी को आरोपी युवक के साथ बरामद करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। आरोप है कि लखीमपुर खीरी से कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी गन्ना की छिलाई करने आया मजदूर युवक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को अपने साथ भगा ले गया। लापता किशोरी के मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। पीड़िता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार लखीमपुर खीरी से कुछ मजदूर उनके गांव में गन्ने की कटाई मजदूरी करने आए थे। इसी दौरान छह जनवरी को सुबह करीब 10 बजे लखीमपुर खीरी निवासी आरोपी रामनिवास पासी उनकी 15 वर्षीय पुत्री को कहीं लेकर चला गया। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद खोजबीन के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को लापता हुई किशोरी को आरोपी युवक के साथ कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी तिराहे पिपरी से बरामद किया गया। दोनों कही जाने के फिराक में थे। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें