पुलिस ने फरार आरोपी के घर चस्पा की 82 की नोटिस
Ayodhya News - पुलिस ने आजमगढ़ निवासी अभियुक्त पंकज निषाद उर्फ गोलू के घर नोटिस चस्पा किया है। अभियुक्त पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है, लेकिन वह अभी तक अदालत में हाजिर नहीं हुआ है। न्यायालय ने उसकी...

तारुन। पुलिस ने थाने में दर्ज मुकदमें के फरार चल रहे आजमगढ़ निवासी अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया है । निश्चित समय में उपस्थित न होने पर न्यायालय द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया जाएगा। जानकारी देते हुए निरिक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया है कि थाने में दर्ज मुकदमा 55/2024 की धारा 419, 420,467,464, 471 और 406 आईपीसी का अभियुक्त पंकज निषाद उर्फ गोलू पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी जल्दीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ फरार चल रहा है। न्यायालय से धारा 82 के आदेश पर अभियुक्त के घर पहुंच कर पूर्व में नोटिस चस्पा कराया जा चुका है। परन्तु अभियुक्त अभी तक अदालत में हाजिर नहीं हुआ है और न ही गिरफ्तार ही हुआ है।
इसके चलते अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की की कार्यवाही के लिए आदेश प्राप्त किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।