Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPM Modi Launches 19th Installment of Farmer Welfare Scheme in Bihar

प्रधानमंत्री के सम्बोधन का किया गया सजीव प्रसारण

Ayodhya News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर, बिहार में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के खातों में भेजी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सरकार की योजनाओं के लाभों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 25 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री के सम्बोधन का किया गया सजीव प्रसारण

भदरसा संवाददाता। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त बिहार के भागलपुर जनपद में आयोजित किसान सम्मान समारोह मे कंप्यूटर की दबा कर किसानों के खातों में भेजा दिया और उसके बाद देश के किसानों को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का कृषि विभाग की ओर से सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा के परिसर में दिखाया गया। मौके पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है। भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हमारे देश व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने उन्नतिशील बीज, उर्वरक प्रबंधन, नवीनतम तकनीकी, किसान सम्मान निधि व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू कर यह सिद्ध कर दिया है कि यह डबल इंजन की सरकार किसान हितैषी सरकार है।

संयुक्त कृषिनिर्देशक डॉ एके मिश्रा ने कहा कि कृषि विभाग 150 साल पूर्ण कर चुका है, इन पूर्व के वर्षों में कृषि व कृषि विभाग की प्रगति मे सरकारों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। मौके पर कृषि रक्षा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी बीपी शाही, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामगोपाल, पंकज सिंह, उप परियोजना निदेशक प्रवीण बनवाल, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी मसौधा सौरभ यादव ने पीएम के संबोधन के पूर्व किसानों को संबोधित कर खेती किसानी से जुड़ी जानकारियां दी।

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें