नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर बीएसए ने अध्यापकों का वेतन रोका
बीकापुर में, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अनुदेशकों और सहायक अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की। शेरपुर खपरैला के अनुदेशक रेखा और अन्य शिक्षकों की गैर हाजिरी पर...
बीकापुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बीकापुर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार तारुन राम खेलावन के निरीक्षण के दौरान अनुदेशक एवं सहायक अध्यापक अनुपस्थित होने पर अधिकारियों की आख्या रिपोर्ट पर एक दिन का मान देय एवं वेतन रोते हुए सात दिवस के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का पत्र जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खपरैला की अनुदेशक रेखा की गैर हाजिरी की आख्या रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव के निरीक्षण में गैर हाजिर होने पर दी गई। तारुन के नायब तहसीलदार रामखेलावन के निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय हथिगो के सहायक अध्यापक देवेंद्र प्रताप चौहान एवं प्राथमिक विद्यालय हनुमत नगर के सहायक अध्यापक सुमन वर्मा निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिलने पर नायाब की आख्या रिपोर्ट पर एक दिन का वेतन रोकते हुए सात दिवस के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का पत्र जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।