सोहावल में राष्ट्रीय पोषण माह की हुई शुरुआत
सातवें राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन सोहावल में हुआ। अपर जिलाधिकारी और एसडीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पोषण विषयों पर जानकारी दी और ड्राई राशन से बनी रेसिपी का प्रदर्शन...
सोहावल,संवाददाता। सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को तहसील सोहावल मे कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, एसडीएम अशोक कुमार सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना सोहावल द्वारा पोषण माह की थीम एनीमिया टेस्ट ट्रीट एंड टॉक, विकास निगरानी, पूरक आहार पोषण भी पढ़ाई, ऊपरी आहार तथा बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी पर आधारित स्टाल लगाए गए थे। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भावस्था, शैशवावस्था बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था के जीवन चक्र को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान श्री अन्न द्वारा बनाए गए व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया गया था।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा ड्राई राशन से बनी रेसिपी का प्रदर्शन भी किया गया था। अधिकारियों ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। रियल टाइम मॉनिटरिंग के अंतर्गत पोषण ट्रैक्टर पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली दस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार स्वरूप गिफ्ट प्रदान किए गए। इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी सोहावल डा.अनीता सोनकर एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा दिनेश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।