दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
Ayodhya News - सोहावल में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 200 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को...
सोहावल संवाददाता। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा पर प्रशिक्षण दो बैच में आयोजित किया गया था। जिसका दूसरा बैच ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें कुल दो सौ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। दोनों ही बैच की कोर्स डायरेक्टर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ अनीता सोनकर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा के संबंध में तीन दिवसों में विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ अनीता सोनकर, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर प्रेमचंद भारती, रॉकेट लर्निंग से अंकिता, उमोया फाउंडेशन से अंकित एवं निकुंज तथा शिक्षा विभाग से भी आए विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने अपने सत्रों में विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। मौके पर मुख्य सेविका शशि वर्मा, सुमन लता श्रीवास्तव, आशा देवी, प्रधान सहायक सबीला असलम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीरीज सौरभ तिवारी, परिक्षेत्र ड्योढी की मॉनिटर पूनम रावत, नगर पंचायत से निर्मला एवं अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रही।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।