Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsNewborn Girl Found Abandoned in Sohawal Rescued by Locals and Police

रौनाही पुलिस को मिली सड़क के किनारे नवजात बच्ची

Ayodhya News - सोहावल में शनिवार की भोर में ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक नवजात बालिका के रोने की आवाज सुनी। कपड़े में लिपटी बच्ची को देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा, जहां उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 27 Oct 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्योढ़ी बाजार-दक्षिणपारा संपर्क मार्ग पर ग्राम सिहैता लोहानी मजरे गंगापुर के करीब भभूतिया स्थल पर झाड़ी में सड़क के किनारे शनिवार की भोर में एक नवजात बालिका के रोने की आवाज शौच के लिए गए ग्रामीणों ने सुनी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो एक कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची रो रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नीरज कन्नौजिया को दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस बालिका को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी सोहावल ले गई। जहां से चिकित्सकों ने नवजात शिशु को जिला अस्पताल भेज दिया। पूछे जाने पर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्ची का स्वास्थ ठीक होने के साथ एक दिन पूर्व बच्ची का जन्म बताया गया। इसके बारे में चाइल्ड केयर 1098 पर सूचना दी गई। सूचना के क्रम में चाइल्ड केयर की टीम भी हॉस्पिटल पहुंची और नवजात का हाल जाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें