Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsNational Speech Competition on Agricultural Science Held at College

वाद-विवाद प्रतियोगिता में कृषि विवि के पुष्पित जोशी प्रथम

Ayodhya News - महाविद्यालय में 'विकसित भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान' विषय पर राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 28 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

महाविद्यालय में विकसित भारत के लिए कृषि में अग्रणी विज्ञान विषय पर राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विवि के कुलपति डा बिजेंद्र सिंह, सीपीआरआई शिमला के पूर्व निदेशक डा. एस.के पांडेय, आईआईवीआर वाराणसी के पूर्व निदेशक डा. मथुरा राय, डा. राकेश पाण्डेय एमेरिटस ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति ने कहा कि छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाएं निखरकर सामने आतीं हैं और उनका मनोबल भी बढ़ता है। जोन की इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के कृषि विश्वविद्यालयों से कुल 16 छात्र-छात्राओं व छह नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन पैनल में मौजूद विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पुष्पित जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ पंतनगर की शगुन व बीएचयू की समिख्या पांडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम के संयोजक डा. सत्यव्रत सिंह व सह संयोजक डा. जेबा जमाल रहे। कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें