Murder of Priest Bechan Das in Ayodhya Shocks Community तांत्रिक की धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMurder of Priest Bechan Das in Ayodhya Shocks Community

तांत्रिक की धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या

Ayodhya News - अयोध्या में 65 वर्षीय पुजारी राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की मंदिर में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह वर्षों से मंदिर में पूजा पाठ करते थे। सोमवार सुबह घरवाले मंदिर पहुंचे तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 7 April 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
तांत्रिक की धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या

अयोध्या,संवाददाता। बीती रविवार/ सोमवार की रात मे मंदिर मे पूजा पाठ करने वाले 65 वर्षीय पुजारी राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की अज्ञात लोगों ने मंदिर में मूर्ति के सामने ही धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी। थाना इनायत नगर क्षेत्र की बारून चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम सभा डोभियारा के मजरे बिशनपुर के रहने वाले बाबा बेचन दास घर से महज 100 मीटर की दूरी पर ही मंदिर बनवाकर वर्षों से पूजा पाठ का कार्य किया करते थे। सोमवार की सुबह घरवाले जब मंदिर पहुंचकर देखा तो बाबा बेचन दास मंदिर में ही मूर्ति के सामने लहू लुहान पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा बेचन दास वर्षों से मंदिर पर रहकर ही तंत्र-मंत्र का कार्य किया करते थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची इनायत नगर पुलिस घटनास्थल की गहन छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।