संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का मिला शव
Ayodhya News - अमानीगंज के मितौरा गांव में शन्नो देवी ने अपने पति राम भवन की हत्या का आरोप अंकित पांडे पर लगाया है। राम भवन नरसड़ा गांव के शिव मंदिर में अचेत अवस्था में पाए गए थे। शन्नो का कहना है कि राम भवन 50,000...

अमानीगंज,संवाददाता। थाना क्षेत्र खंडासा के मितौरा गांव निवासी शन्नो देवी पत्नी राम भवन ने खंडासा थाना में तहरीर देते हुए बताया है कि वह अपने पति राम भवन के फूफा जगजीवन पुत्र संगम लाल ग्राम मंझनपुर बच्चऊ दुबे का पुरवा थाना क्षेत्र खंडासा के मंझनपुर में बीते दो मार्च को गई थी। सुबह उसके पति राम भवन मंझनपुर निवासी अंकित पांडे की मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं चले गए। दोपहर अपने पति के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं मिला। उसके बाद कुछ लोगों के साथ अंकित पांडे के घर पहुंची और रामभवन के बारे में पूछा। पूछने पर अंकित पांडे ने बताया कि रामभवन नरसड़ा गांव में शिव मंदिर पर है। शन्नो देवी ने लिखा है कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ नरसड़ा गांव शिव मंदिर पर पहुंची जहां पत्नी ने देखा कि रामभवन मंदिर पर अचेत अवस्था में पड़े थे उनका मोबाइल भी पास में पड़ा था। राम भवन के मुंह और आंख से झाग तथा खून बह रहा था। देखते ही रामभवन को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक रामभवन उम्र लगभग 30 वर्ष थी उनके दो बच्चे हैं बेटा 5 साल का व बेटी 2 साल की है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शन्नो देवी का कहना है कि रामभवन शादी में फूफा को देने के लिए पचास हजार रुपए ले गए थे जो उनके पास था। आरोप लगाया है कि अंकित पांडे एक अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं रुपए के लालच में जहरीला पदार्थ खिलाकर पचास हजार रुपया छीन लिया। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष खंडासा नै बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच करके तुरंत उचित कार्यवाही की जाएगी। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या साबित होती है जो तुरंत हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।