संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव
Ayodhya News - सोहावल के कुड़ौली निवासी दीपा (26) की लाश रेलवे लाइन के किनारे मिली। मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पारस निषाद ने बताया कि दीपा की शादी महावीर निषाद से हुई थी, लेकिन दहेज...
सोहावल, संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत मजनवां मजरे कुड़ौली निवासी पारस नाथ निषाद पुत्री दीपा उम्र लगभग 26 वर्ष की लाश ससुराल के पास रेलवे लाइन की किनारे मिली है। सूचना पर पहुंची रौनाही व रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला बताते हुए थाने पर तहरीर देकर दोषियों की विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। रौनाही थाने में दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के कुड़ौली निवासी पारस निषाद पुत्र स्वर्गीय त्रिभुवन निषाद ने आरोप लगाया है कि मैने अपनी पुत्री दीपा की शादी इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल मजरे खरगी का पुरवा निवासी महावीर निषाद पुत्र प्रभु लाल के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ काफी दान दहेज देकर की थी। लेकिन दहेज से संतुष्ट न होकर दहेज के लोभियों द्वारा फोर व्हीलर की मांग की जाती रही। जब हमने फोर व्हीलर देने में असमर्थता जताई तो हमारी पुत्री को उसके पति के साथ देवर हनुमान प्रसाद उसकी जेठानी तथा ननद रिंकी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 21 दिसंबर को इन लोगों ने एकजुट होकर हमारी बिटिया के ऊपर लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से प्रहार करते हुए उसकी हत्या कर दी और अपने बचाव में आत्महत्या का रूप देने के लिए लाश को गांव के समीप स्थिति रेलवे लाइन के पास फेंककर मौके से फरार हो गए। ससुराल वालों ने घटना की सूचना भी हमें नहीं उपलब्ध कराई। गांव वालों से मिली सूचना पर पहुंचा मौके पर पहुंचा। रौनाही थाना प्रभारी ने पंकज सिंह बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।