मिल्कीपुर तहसील में विश्रामालय परिसर इंटरलॉकिंग कार्य का सांसद ने किया शिलान्यास
मिल्कीपुर तहसील परिसर में सांसद अवधेश प्रसाद ने 22 लाख रुपए की लागत के विश्रामालय का शिलान्यास किया। इसके अलावा, प्रेस क्लब और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का भी जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। सांसद ने...
बारून, संवाददाता। मिल्कीपुर तहसील परिसर में सांसद अवधेश प्रसाद ने 22 लाख रुपए की लागत के विश्रामालय एवं इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही तहसील परिसर में प्रेस क्लब और सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराए जाने के क्रम में जल्द ही उसका भी शिलान्यास किए जाने की घोषणा की है। सांसद ने कहा कि सपना है कि मिल्कीपुर और अयोध्या को विकास के साथ आपसदारी और भाईचारा के नाम पर देश के नक्शे में चमकता हुआ देखा जाए। कार्यक्रम को सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष राम जी पाल, बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष दिनेश कांत सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में समाजवादी अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष शिवशंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन मिल्कीपुर पवन शुक्ला, गंगा प्रसाद दुबे, शंभूनाथ तिवारी, अमरजीत सिंह, अंसार अहमद, खुशीराम पांडेय, शिव पूजन पांडेय, सुनील शुक्ला व जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।