लापता छठीं कक्षा का छात्र सुरक्षित घर वापस लौटा
बीकापुर में छठी कक्षा के छात्र कार्तिकेय पाण्डेय की चार दिन बाद घर वापसी हुई। वह 30 हजार रुपए लेकर 7 नवंबर को निकला था और 8 नवंबर को लौट आया। फिर 9 नवंबर को फिर से घर से गया। परिवार ने चिंता जताई थी...
बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तोरो माफी दराबगंज गांव से लापता हुआ छठीं कक्षा का छात्र चौथे दिन सुरक्षित घर वापस आ गया। लापता छात्र के सकुशल घर वापसी से परिजनों में खुशी छा गई। लापता छात्र के बड़े भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। बड़े भाई द्वारा लापता छोटे भाई के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही थी। तोरो माफी दराबगंज निवासी अभिषेक पाण्डेय द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है तथा पिताजी लुधियाना पंजाब में प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका छोटा भाई 14 वर्षीय कार्तिकेय पाण्डेय उर्फ दीपक पाण्डेय भारती इंटर कलेज बीकापुर में कक्षा छह का छात्र है। जो घर पर रखा 30 हजार रुपए नकद लेकर सात नवंबर को घर चला गया। दूसरे दिन आठ नवंबर को शाम खुद घर वापस आया। अगली सुबह नौ नवंबर को दोबारा घर से मोबाइल फोन तथा चार्जर लेकर चला गया। उसके फोन नंबर पर फोन करने पर वह फोन नहीं उठा रहा था। घर से लिए गए रुपए में से 16,000 का गेम में टप अप कर दिया है। लापता छात्रा का 11 नवंबर से फोन बंद आने के कारण परिजन परेशान हो गए थे। हल्का दरोगा रजत सिंह ने बताया कि लापता हुआ छात्र घर से खुद कही चला गया था, जो सकुशल मिल गया है। उसका मेडिकल और न्यायालय में बयान करने की प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।