अयोध्या-सरयू का जलस्तर में मामूली गिरावट, राहत की जगी आस
रुदौली में बुधवार को घाघरा के जलस्तर में मामूली गिरावट आई है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम प्रवीण कुमार यादव प्रभावित गांवों में भोजन और फल का वितरण कर रहे हैं। जलस्तर में कमी के...
रुदौली, संवाददाता। तहसील रूदौली क्षेत्र में बुधवार को घाघरा के जलस्तर में मामूली गिरावट आई है। जलसतर में गिरावट होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं एसडीएम प्रवीण कुमार यादव लगातार क्षेत्र में कैम्प किए हैं और अति प्रभावित गांवों में भोजन व फल का वितरण विधायक रामचंद्र यादव के साथ करा रहे हैं। उपजिलाधिकारी यादव के मुताबिक जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। मौके पर राजस्व कर्मियों को बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए है और तटबन्ध पर भोजन की व्यवस्था के साथ ही घरों तक लंच पैकेट पहुचाया जा रहा है। बुधवार को सराय नासिर, मुजेहना गांव के ग्रामीणों व रौनाही तटबन्ध पर शरण लिए परिवारों को फल वितरित कराया गया। जलस्तर में कमी के बावजूद घरों में जलभराव की वजह से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं के टीकाकरण न कराए जाने पर एसडीएम ने पशुचिकिसक को उपलब्ध रहने के निर्देश दिए हैं। विधायक यादव ने बताया कि लगातर क्षेत्र में रहते हुए प्रभावितो की मदद की जा रही है। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।