Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याMilkipur Tehsil Holds Complete Solution Day Addressed by CDO Krishna Kumar Singh

91शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र सात शिकायतों का हुआ निस्तारण

मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। कई शिकायतों का समाधान किया गया, लेकिन 91 में से केवल 7 शिकायतों का ही निस्तारण संभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 16 Nov 2024 10:39 PM
share Share

मिल्कीपुर,संवाददाता। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। दिवस मे ग्राम सभा किनौली के मजरे सोनस निवासी काली प्रसाद शर्मा ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि साहब तहसील रोड से होकर कोटवा, सोनस, कंपोजिट विद्यालय किनौली को जाने वाले दो सौ वर्ष पुराने रास्ते के निर्माण मे कोटवा निवासी मुमताज व मुस्ताक अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं, मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। शिकायत को सुनने के बाद सीडीओ ने क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में सुखदेव निवासी कदनपुर ने शिकायती पत्र देते हुए देते हुए बताया किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था। ब्लॉक मे सारे कागजात भी जमा किया था लेकिन प्रार्थी की आईडी को स्टेट लेवल से लॉक कर दिया गया है, जिससे प्रार्थी काफी दिनों से किसान सम्मान निधि से वंचित है। तहसील क्षेत्र स्थित खड़भड़िया निवासी कृष्ण लाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि खड़भड़िया व अछोरा को जोड़ने वाले चकमार्ग के होते हुए भी

खेत तक ट्रैक्टर नहीं जा पाता है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।

तहसील समाधान दिवस में क्षेत्र से कुल 91 शिकायतों के सापेक्ष मात्र सात शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा। सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, आपूर्ति निरीक्षक रिषीस कुमार, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेंद्र पांडे, प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज अमरजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें