Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याMilkipur Sub-Registrar Office Faces Severe Accessibility Issues Due to Waterlogging

जल भराव और कीचड़ की समस्या से पैदल भी चलना भी हुआ दूभर

मिल्कीपुर उप निबंधक कार्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। तहसील भवन के पीछे स्थित रजिस्ट्री कार्यालय जाने वाले मार्ग पर जलभराव और कीचड़ के कारण खरीदारों और विक्रेताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 27 Sep 2024 10:02 PM
share Share

बारून, संवाददाता। उप निबंधक कार्यालय मिल्कीपुर पहुंच पाना दुश्वारियों से भरा हो गया है। तहसील मिल्कीपुर की स्थापना के बाद से ही तहसील भवन के पीछे सिंचाई विभाग के भवन में चल रहे रजिस्ट्री कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर जलभराव एवं कीचड़ हो जाने के चलते भूमि के क्रेता व विक्रेता को कार्यालय तक पहुंचने में गंदे पानी और कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है। बात दें कि वर्ष 1995 में मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय की स्थापना के बाद से ही तहसील भवन के बगल स्थित सिंचाई विभाग के भवन में उप निबंधक कार्यालय मिल्कीपुर अस्थाई व्यवस्था के तहत संचालित हो रहा है।

रजिस्ट्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए तहसील प्रवेश द्वार के बगल से एक पक्की सड़क जाती है उसी सड़क के बगल तहसील के अधिकारियों कर्मचारियों के आवासीय भवन बने हुए हैं। आलम यह है कि आवासीय भवनों के शौचालय टैंक ओवरफ्लो करके सड़क पर ही बह रहा है। यही नहीं आवासीय भवनों से जल निकासी हेतु लगी पाइपलाइन पूरी तरह से टूट कर ध्वस्त हो चुकी है जिसका परिणाम है कि आवासीय भवनों एवं शौचालय टैंकों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। उक्त सड़क से होकर कार्यालय तक पहुंच पाना पैदल की तो बात दूर बाइक और संसाधन से भी कतई संभव नहीं हो रहा । स्टांप विक्रेता और दस्तावेज लेखक इंदु यादव, हरिराम, अमित कुमार, राम तीरथ, धीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के वादकारी भी उक्त समस्या से बिल्कुल परेशान है। आवासीय भवन के परिसर में ही राजकीय नलकूप स्थित है। जिसकी नाली कई जगह टूट गई है। आवासीय भवनों की पाइप लाइन एवं शौचालय टैंक के पानी के साथ साथ नलकूप का भी पानी सड़क पर एकत्र हो रहा है।उप निबंधन अधिकारी मिल्कीपुर संजय यादव ने बताया कि ठीक करवाने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया तो उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले जल भराव हो रहा था। तब एसडीएम साहब ने रास्ते को ठीक कराया था। अब फिर से जल भराव हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें