Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMilkipur MLA Chandra Bhanu Paswan Assesses Fire Damage and Promises Support to Affected Families

अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे विधायक,मदद का दिया भरोसा

Ayodhya News - मिल्कीपुर के विधायक चंद्रभानु पासवान ने रामपुर गौहनियां गांव में आग से प्रभावित परिवारों से मिलकर नुकसान का आकलन किया। चार दिन पहले अज्ञात कारणों से लगी आग में चार परिवारों के घर जलकर राख हो गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 16 Feb 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे विधायक,मदद का दिया भरोसा

मिल्कीपुर,संवाददाता। अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान पीड़ित परिवारों से मिलकर अग्निकांड से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने तहसील प्रशासन से बात कर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। खंडासा थाना क्षेत्र के रामपुर गौहनियां गांव में चार दिन पूर्व अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से चार परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे। शनिवार को मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान रामपुर गौहनिया गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर हुई छति का आकलन किया तथा तहसील प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे गांव निवासी मिठाई लाल के घर में अज्ञात कारणों से आग की लपटें उठती दिखाईं दी। जब तक लोग गुहार मचाते और आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण करते हुए अपनी चपेट में तीन और घरों को ले लिया। देखते ही देखते चार घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। अग्निकांड में मिठाई लाल,हृदय राम,विजय कुमार,ऋषि राम की घर व गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए थे।

------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें