Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsMilkipur Bar Association Elections Ramesh Kumar Pandey Elected President

मिल्कीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार व मंत्री सूर्य नरायन बने

Ayodhya News - मिल्कीपुर में अधिवक्ता संघ का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। रमेश कुमार पाण्डेय 36 मतों से अध्यक्ष चुने गए, जबकि सूर्य नरायन द्विवेदी महामंत्री बने। 76 में से 75 मतदाताओं ने मतदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 16 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on

मिल्कीपुर, संवाददाता। अधिवक्ता संघ मिल्कीपुर का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय 36 मतों से निर्वाचित हुए हैं। जबकि संगठन के महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी चुने गए हैं। बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के विभिन्न पदों के लिए सोमवार को संगठन के अधिवक्ता सदस्यों ने मतदान किया। पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान हुआ। जहां संगठन के 76 में से 75 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले। संगठन के महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार पाण्डेय 55 मत पाकर बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के कई बार रह चुके अध्यक्ष प्रतिद्वंदी अधिवक्ता खुशी राम पाण्डेय को 36 मतों से पराजित किया। कई बार अध्यक्ष रह चुके खुशी राम पाण्डेय को मात्र 19 मत ही मिल सके। महामंत्री पद पर सूर्य नरायन द्विवेदी ने 46 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता राधे शरण यादव को 30 मतों से पराजित किया। राधे शरण यादव को मात्र 19 मत ही मिल सके हैं। वही संगठन के उपाध्यक्ष पद के लिए राजित राम यादव द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अधिवक्ता विश्व नाथ मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। साथ ही साथ कोषाध्यक्ष पद पर राम संवारे व संयुक्त मंत्री पद पर श्रीप्रकाश पाण्डेय को निर्विरोध घोषित किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य द्वितीय संदीप शुक्ला व जितेंद्र कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्य तृतीय शशि भूषण मिश्रा को घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी हरिमोहन शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई।

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें