तहसील प्रशासन ने गांव गांव जाकर वितरित किया कंबल
Ayodhya News - कुमारगंज के मिल्कीपुर तहसील प्रशासन ने गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गांवों में सरकारी कंबल का वितरण किया। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने बिरौली गांव में 50 कंबल बांटे। लोगों ने कंबल पाकर खुशी जताई और...
कुमारगंज,संवाददाता। गरीबों को ठंड से बचाने के लिए मिल्कीपुर तहसील प्रशासन ने गांव- गांव जाकर सरकारी कंबल का वितरण कराया। तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने बिरौली गांव में गरीब लोगों को 50 कंबल वितरण किया । गांव के घसीटे , राम कृपाल ,मोती, रामलगन ,विमला कृष्णावती, को कम्बल दिया गया । कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल गए व तहसील प्रशासन को धन्यवाद दिया । इसके अलवां लेखपालों ने अपने अपने क्षेत्र में पात्रों को कमल वितरित किया जिसमें अकमा , कटघरा , बवां ,उमरहर , तिदौली के लोग शामिल रहे । तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन द्वारा मिल्कीपुर तहसील के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक पात्र लोगों तक सरकारी कंबल पहुंचाया जाएगा जिसका निर्देश लेखपालों को दिया गया है ।कम्बल का वितरण पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर व फोटो भी अपलोड की जा रही है।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।