मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने श्रीसीताराम विवाहोत्सव के लिए भेजा एक लाख 11 हजार लड्डू
Ayodhya News - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीसीताराम विवाहोत्सव के लिए जनकपुर में एक लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का उपहार भेजा। राम बारात की तैयारियां पूरी हो गई हैं और यह बारात 26 नवंबर को कारसेवक पुरम से...
अयोध्या, संवाददाता। अगहन पंचमी छह दिसंबर को जनकपुर में आयोजित होने श्रीसीताराम विवाहोत्सव एवं कल्याण महोत्सव के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रीमहा कालेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनवाए जाने वाले एक लाख 11 हजार 111 लड्डुओं का उपहार भेजा है। यह प्रसाद विवाहोत्सव के दौरान वितरित किया जाएगा। इस बीच राम बारात की तैयारियां पूरी हो गयी है। कारसेवक पुरम से यह बारात मंगलवार को प्रातः नौ बजे जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार इस राम बारात में विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के पदाधिकारियों के अलावा साधु-संत एवं गृहस्थ जन जाएंगे। राम बारात में शामिल होने वाले बाराती को अपने निजी खर्च पर बाराती बन सकते हैं। श्रीसीताराम विवाहोत्सव समिति के संयोजक राजेन्द्र सिंह पंकज का कहना है कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार जा रही राम बारात को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और लोग पंजीकरण के लिए लालायित हैं। उनका कहना है कि अयोध्या से करीब सवा दो सौ की संख्या में बाराती प्रस्थान करेंगे लेकिन जनकपुर तक यह संख्या पांच सौ से अधिक हो जाएगी। यह संख्या देश भर के अलग-अलग प्रांतों की होगी। इसके अलावा तिरुपति देवस्थानम के वैदिक विद्वानों की टोली भी है जो जनकपुर में पहली बार भगवान श्रीसीताराम का कल्याण महोत्सव संपादित कराएगी। इन आचार्यों की संख्या पांच दर्जन है।
दो धर्म रथ पर जोड़े में विराजित होंगे दशरथनंदन कुमारों के स्वरूप:
राम बारात के संयोजक श्री पंकज का कहना है कि बारात में चार रथों को शामिल किया गया है और इन रथों का अलग-अलग नामकरण भी किया गया है। बताया गया कि एक रथ 51 तीर्थों के जल के लिए तैयार किया गया है। इस रथ का नाम तीर्थ रथ रखा गया है। इसी तरह दो रथों जिस पर भगवान राम व लक्ष्मण एवं भरत-शत्रुघ्न के स्वरूप अलग-अलग विराजित होंगे का नामकरण धर्म रथ किया गया है। इसी तरह चौथा रथ भगवान राम व माता सीता के श्रीविग्रह के लिए तैयार किया गया है। इस रथ का नाम कल्याण महोत्सव रथ है। विहिप केंद्रीय मंत्री के अनुसार बारात 26 नवम्बर तदनुसार एकादशी को पूर्वाह्न नौ बजे कारसेवक पुरम से प्रस्थान करेगी। यह बारात विभिन्न पड़ावों से होकर तीन दिसम्बर को जनकपुर पहुंचेगी। यात्रा का पहला पड़ाव आजमगढ़, दूसरा बक्सर बिहार तीसरा पाटिल पुत्र, चौथा कौंटी व पांचवां सीतामढ़ी होगा। इसी तरह एक दिसम्बर को पुनौरा धाम से बेनीपट्टी व दो दिसंबर को मटिहानी नेपाल में रात्रि विश्राम होगा। तीन दिसम्बर को जनकपुर में रात्रि विश्राम के बाद चार दिसंबर को रामजी का हल्दी उत्सव व पांच दिसंबर को किशोरी जी का हल्दी उत्सव व छह दिसंबर को श्रीसीताराम विवाहोत्सव होगा। सात दिसम्बर को कुंवर कलेवा के बाद सायंकाल सामूहिक विवाह समारोह होगा। आठ दिसंबर को वापसी होगी और नौ दिसंबर की सायंकाल अयोध्या बारात लौटेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।