Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsLove Jihad Case in Chandra Mau Manga Mother Seeks Police Action Against Abductor

मुंबई से पुत्री को खोजने चंद्रामऊ पहुंची पीड़िता

Ayodhya News - बाबा बाजार के चंद्रामऊ मंगा गांव में लव जिहाद का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने जीशान उर्फ मंगल पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी 14 वर्षीय बेटी को भगा लिया। पीड़िता ने बताया कि वह मुंबई में पान...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 11 Dec 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

बाबा बाजार। थाना क्षेत्र के चंद्रामऊ मंगा गांव में एक लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर चंद्रामऊ मंगा निवासी जीशान उर्फ मंगल पुत्र मुश्ताक पर पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला वेला पुर थाना एआर सागरी मुंबई निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 14 वर्षीया पुत्री मुंबई में लोकल ट्रेन में पान- पान मसाला बेंचने का काम करती थी। वहीं ग्राम चंद्रामऊ थाना बाबा बाजार जिला अयोध्या निवासी जीशान ने गैर संप्रदाय का बताकर पुत्री से मेल- जोल बढ़ाया और पैसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर गांव भगा लाया और कहीं छिपा दिया है। पीड़िता ने बताया कि चार दिन से वह लोग यहां भटक रहे हैं। बुधवार को पति के साथ ग्राम चंद्रामऊ मंगा आरोपी के घर पहुंची और पुत्री के बारे में पूछताछ की। आरोपी के परिजन ने मारने की धमकी देकर भगा दिया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले में मुंबई में केस दर्ज है। मुंबई पुलिस के विवेचक के आने पर पुलिस पूरा सहयोग करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें