सड़क दुर्घटना में लीडिंग फायरमैन की मौत
Ayodhya News - अयोध्या में एक सड़क दुर्घटना में घायल लीडिंग फायरमैन हरिंद्र पटेल की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार रात को उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। गंभीर चोटों के कारण उन्हें जिला अस्पताल से...
अयोध्या, संवाददाता। सड़क दुघर्टना में घायल लीडिंग फायरमैन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की रात करीब 10 बजे उन्हें पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी। पुलिस लाइन में मृतक लीडिंग फायरमैन को अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दिया। बलिया के रहने वाले हरिंद्र पटेल (57) जिले के फायर विभाग में लीडिंग फायरमैन की पोस्ट पर थे। सोमवार की रात हुई सड़क दुघर्टना के बाद उन्हें सिर व पैर में चोट आयी थी। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल से उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया गया था। 1987 में हरिंद्र फायर विभाग में फायरमैन के पद पर भर्ती हुए थे। इस समय लीडिंग फायरमैन के पोस्ट पर उनकी तैनाती थी।
सीएफओ एमपी सिंह ने बताया कि यहां से विभाग के दो लोग उनके साथ गये थे। रात में ढाई बजे के लगभग ट्रामा सेंटर इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसके बाद लखनऊ में पोस्टमार्टम हुआ। शव जनपद में लाया गया। यहां पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि देने के बाद शव को उनके गृह जनपद भेजा गया। एसओ पूराकलंदर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात लीडिंग फायरमैन के घायल होने की सूचना मिली थी। जिन्हें पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल भेजा गया। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।