Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsLawyers Protest in Bikapur Demanding Advocate Protection Act and Other Reforms

अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा

Ayodhya News - बीकापुर के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने तहसीलदार को राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 22 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा

बीकापुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन बीकापुर के अधिवक्ताओं ने काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर बार काउंसिल के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार धर्मेंद्रर कुमार सिंह को सौंपा। मांग पत्र में अधिवक्ता तथा उनके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराए जाने, परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित न किए जाने तथा उनके लोकतांत्रिक स्वरूप को यथावत रखने एवं सदस्यों के अस्तित्व पर सुझाए गए संशोधन को तुरंत समाप्त करने, 10 लाख रुपए का मेडिकल क्लेम दिलाने, अधिवक्ता के मृत होने पर 10 लाख की बीमा राशि प्रदान करने व अन्य मांगें शामिल रही। प्रदर्शनकारियों में अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी, अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी, आबाद अहमद खां, उमेश प्रसाद पांडेय, अवध राम यादव, सदानंद पाठक, बैजनाथ यादव, श्याम मनोहर पांडेय, अवधेश प्रताप सिंह, बृजेश यादव, बलराम यादव, अवधेश वर्मा, अशोक सिंह, अमरनाथ दुबे, मनोज कुमार यादव, पुष्पेंद्र, तुलसीराम तिवारी व अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें