Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याLal Bihari Yadav s Marathon Campaign to Ensure SP Victory in Milkipur By-election

नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं की टटोली नब्ज, दिया जीत का मंत्र

नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदाताओं की नाराजगी दूर करने हेतु मैराथन दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की जीत के लिए प्रेरित किया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याMon, 14 Oct 2024 11:25 PM
share Share

बारून, संवाददाता। आगामी उपचुनाव को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद व मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी लाल बिहारी यादव ने मतदाताओं की नाराजगी को दूर करने व सपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र में मैराथन दौरा कर जीत का मंत्र दिया। झेत्र की ग्राम सभा मवई खुर्द पहुंचकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जहां मवई खुर्द सहित कई ग्राम सभाओं से आए सपा कार्यकर्ताओं ने सेन परिवार के उपचुनाव में दूरी बनाए रखने से संबंधित बात की। तो नेता प्रतिपक्ष तुरंत दूरभाष से पूर्व मंत्री आनंद सेन से वार्ता की। वार्ता करने के बाद कार्यकर्ताओं को बताया कि शीघ्र ही सभी उपचुनाव में साथ दिखाई देंगे। मवई खुर्द में कार्यकर्ता बैठक के बाद हैरिंग्टनगंज क्षेत्र स्थित एक निजी विद्यालय में प्रबुद्ध एवं शिक्षक वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव आप प्रत्याशी के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि समाजवादी पार्टी व अखिलेश यादव के लिए लड़ रहे हैं। मतभेदों को भूलकर मिल्कीपुर सीट जीतने की तैयारी करें। आगामी उपचुनाव को आप सभी हल्के में ना ले क्योंकि मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव को जितवाने के लिए पूरी सरकारी मिशनरी से जूझना पड़ेगा। मतदाता सूची पर सबको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है ताकि सपा मतदाताओं के नाम सूची से बाहर न हो सकें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप परेशान मत होइए जिन बूथों पर सपा कमजोर रही है, हम लोग खुद वहां पहुंचकर उसे मजबूत बनाएंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन के दौरान डॉ अवधेश यादव, प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव,राम चरण यादव, राम यज्ञ, संतराम, रामकेवल, डॉ संजीत यादव, शिवराम यादव सहित पार्टी के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें