श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर श्रोता हो रहे भाव विभोर
रौजागांव में आयोजित श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिवस, कथा व्यास रोहित मिश्र ने श्रोताओं को कथा का रसपान कराया। राजा परीक्षित ने श्रृंगी ऋषि के श्राप से मुक्ति पाने के लिए कई उपाय किए, अंत में सुखदेव जी...
रौजागांव। शामीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि के श्राप वश राजा परीक्षित ने अपने प्राणों की रक्षा के लिए अनेकों उपाय किए लेकिन बच नहीं पाए अंतत: सुखदेव जी महाराज ने उनको श्री मद भागवत कथा का श्रवण कराकर मुक्ति प्रदान कराई। नगर के मोहल्ला काजी पूरा स्टेशन मार्ग पर आयोजित श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिवस कथा व्यास रोहित मिश्र ने पंडाल में उपस्थित श्रोताओं को श्री मद भागवत का रसा स्वादन कराया । इस अवसर पर कथा के मुख्य आयोजक घनश्याम यादव, राजेश यादव, राजकुमारी यादव, जायत्री यादव, रायत्री यादव व समस्त यादव परिवार सहित विंध्यवासिनी प्रसाद मिश्रा नीरज मिश्रा अभय मिश्रा राजेश मिश्रा संतोष यादव पारितोष मिश्रा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।