श्रृंगी ऋषि आश्रम पर मेला लगा, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
गोसाईगंज में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम में मेला लगा। हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर बाबा के दर्शन किए और परिवार के लिए शांति की प्रार्थना की। मेले में बच्चों ने...
गोसाईगंज, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्रवार को श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम पर मेला लगा। हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर बाबा के दर्शन कर परिवार के लिए शांति की दुआएं मांगी और आस्था निवेदित की। इस दौरान सभी मंदिरों माथा टेकने वालों को तांता लग रहा। गुरुवार को शाम से ही आश्रम पर दुकान और श्रद्धालुओं का आना आरंभ हो गया। यह क्रम पूरी रात चलता रहा ।शुक्रवार भोर से ही श्रद्धालुओं ने सरयू मैया के पावन जल में डुबकी लगाना आरंभ कर दिया। मेले में आए बच्चों ने खिलौने और महिलाओं ने अपने श्रृंगार का सामान खरीदा। श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर थी कि आश्रम पर आने वाले सभी रास्तों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई ।श्री श्रृंगी ऋषि आश्रम के महंत राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष लगभग 15000 लोगों ने सरयू स्नान किया । इस दौरान अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। जल से सुरक्षा के लिए गोताखोरों की टीम तैनात रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।