इनामी पहलवानों के बीच नहीं हो सका हार जीत का फैसला
Ayodhya News - सोहावल में एआईटी इंटर कालेज जगनपुर में जामील खान मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 100 पहलवानों ने भाग लिया। अंतिम कुश्ती में आसिफ और रामेश्वर के बीच मुकाबला हुआ, लेकिन हारजीत का...
सोहावल संवाददाता। तहसील क्षेत्र सोहावल अंतर्गत एआईटी इंटर कालेज जगनपुर खेल मैदान में मरहूम जमील खान मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तीन लाख की इनामी कुश्ती में हारजीत का फैसला नहीं हो सका। शनिवार को एआईटी खेल मैदान में आयोजित अंतरराज्यीय दंगल में राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, नंदिनी नगर, अयोध्या, सहारनपुर सहित विभिन्न प्रदेशों के 100 जोड़ा पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल का उद्घाटन और शुरुआत जावेद खान ने फीता काटकर किया। आदिल खान की अध्यक्षता में चल रहे दंगल की आखिरी कुश्ती रोचक बन गई। हजारों की भीड़ के बीच दंगल के दौरान शाम को हुई आखिरी कुश्ती में उत्तर प्रदेश केसरी आसिफ पहलवान और भारत केसरी रामेश्वर पहलवान के बीच मुक़ाबला शुरू हुआ। तो हारजीत की बोली तीन लाख तक चली गई। लेकिन पंद्रह मिनट तक दोनों पहलवानों के बीच जमकर दांवपेंच का मुकाबला हुआ। कुश्ती दोनों की बराबरी में चली गई। हरजीत का फैसला नहीं हो सका। वहीं एक लाख की इमामिया कुश्ती अंतरराष्ट्रीय पहलवान विक्रम फिरोजाबाद और बबलु उर्फ गुलाम मोहम्मद हनुमान अखाड़ा दिल्ली के बीच हुई, जिसमें बबलू पहलवान की जीत हुई। वहीं दो सौ 70 किलो की भारी भरकम शरीर वाले जालंधर के मोटा पहलवान को शिकस्त कोई नहीं दे रहा था। अंतिम में बाबा फकीरा ने उससे हाथ मिलाया और पटखनी दे दी। तो दंगल हाहाकार और बाबा फकीरा की जयकार मच गया। वहीं हनुमान गढ़ी के महंत मनीराम के शिष्य पुष्कर ने दो मुकाबला जीता। इस अवसर पर प्रबंधक इंकसार खान, डा. मकबूल खान, हसन खान, गुल फिरोज अंसारी, अनिल यादव, तौकीर, नूरानी, सबलू मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।