आईटीआई भवन का निर्माण पूरा, अब हैंडओवर की तैयारी
सौगात नौ करोड़ 83 लाख रुपए से मवई में बनकर तैयार हुआ आईटीआई भवन 2016
सौगात नौ करोड़ 83 लाख रुपए से मवई में बनकर तैयार हुआ आईटीआई भवन
2016 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य, अड़चनों में गुजर गए आठ साल
फोटो- 7, मवई-सिपहिया मार्ग पर बनकर तैयार हुआ आईटीआई भवन
मवई, संवाददाता। रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई-सिपहिया मार्ग स्थित मवई का बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नौ करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से भवन के निर्माण में अड़चनों की वजह से आठ साल गुजर गए। फिलहाल अब निर्माण कार्य पूरा हो गया है जो सितंबर माह के अंत तक हैंडओवर होने की उम्मीद है। अभी बाउंड्रीवाल का टेंडर नहीं हो पाया है। जिससे इस वर्ष भी बच्चों के शिक्षण कार्य की शुरुवात होने में अभी पेंच फंसा हुआ है।
मवई में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू हुआ था। निर्माण कार्य भी बहुत तेजी से चला, लेकिन बजट व अन्य अड़चनों के कारण लगभग छह वर्षों से इस भवन के निर्माण कार्य में ब्रेक लगा हुआ था। जिसके निर्माण को पूरा करने के लिए तमाम पत्राचार भी किया गया। उसके बाद सितंबर वर्ष 2023 को एक बार पुनः कार्यदायी संस्था कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज जल निगम (सीएनडीएस) के ठेकेदार कुलदीप कांट्रेक्टर द्वारा इसका निर्माण कार्य कार्य शुरू कराया गया। कार्यदाई संस्था के प्रबंध निदेशक पंकज गुप्त ने बताया कि मुख्य भवन और प्रयोगशाला के अधूरे भवन को पूर्ण करने का बांड मिला था। जो अब बनकर तैयार हो गया है। भवन में विद्युतीकरण के लिए ट्रांसफार्मर लग गया है। दो दिन विद्युत सप्लाई पूरे भवन में हो जाएगी। बाकी बाउंड्रीवॉल का टेंडर अभी नहीं हुआ है। ऐसे में इस वर्ष भी अभी सत्र प्रारम्भ करने में पेंच फंसा हुआ है।
टास्क फोर्स टीम के निरीक्षण के बाद हैंडओवर होगा भवन: प्रधानाचार्य
मवई। प्रधानाचार्य आईटीआई मवई एमएम शुक्ल ने बताया कि मुख्य भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। निर्माण गुणवत्ता समिति (टास्क फोर्स) को निरीक्षण के लिए पत्र लिखा गया है। निरीक्षण के बाद भवन को हैंडओवर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो इस्टीमेट बना था उसमें बाउंड्रीवाल का कार्य नहीं था। शासन से बाउंड्रीवाल निर्माण की डिमांड की गई है। जिसका अभी टेंडर नहीं हो पाया है। टेंडर होने के बाद उसका निर्माण किया जाएगा। इस कॉलेज में कुल 12 ट्रेड की पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें प्रथम चरण में कुल 556 बच्चें प्रवेश ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।