Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अयोध्याInternational Wrestling Competition in Maihar Kabirpur Champions Emerge

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम

बीकापुर तहसील के मैहर कबीरपुर की मलावन की बाग में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दिग्गज पहलवानों का मुकाबला हो रहा है। पहले दिन लकी थापा, रुस्तम गाजीपुर, मोन्टी, और बजरंगी दास ने जीत हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 18 Oct 2024 11:18 PM
share Share

जाना बाजार, संवाददाता। बीकापुर तहसील क्षेत्र के मैहर कबीरपुर की मलावन की बाग में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दिग्गज पहलवानों का जमावड़ा रहा। कुश्ती का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ अपना दल नेता प्रमोद सिंह व समाजसेवी राजमणि मिश्र ने किया। थाना हैदरगंज क्षेत्र के मैहर कबीरपुर की मालवन की बाग में शुक्रवार को स्व. पृथ्वी सिंह की स्मृति में मैहर महोत्सव का आयोजन हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन कुल आठ महिला व पुरुष पहलवानों ने प्रतिभाग किया। पहलवान लकी थापा नेपाल व सुल्तान हरियाणा के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इसमें लकी थापा पहलवान ने हरियाणा के पहलवान को पटकनी देकर जीत हासिल की। रुस्तम गाजीपुर व टाइगर राणा झांसी के बीच हुए कड़े मुकाबले में रुस्तम गाजीपुर विजेता रहे। तीसरी पुरुष कुश्ती में मोन्टी पंजाब व जग्गा राजस्थान के बीच में हुई। इसमें मोंटी पहलवान जग्गा सिंह को पटकनी देते हुए विजयी घोषित हुई। पंजाब के पहलवान बब्बी तथा अयोध्या हनुमानगढ़ी के बाबा पहलवान बजरंगी दास में कड़ा मुकाबला हुआ। बजरंगी दास ने बब्बी पहलवान को पटककर विजय हासिल की। महिला पहलवान में होली गाजीपुर तथा रिया बनारस के बीच कड़ी टक्कर में वाराणसी ने अपना जलवा कायम कर विजय प्राप्त की। शालू पहलवान हरियाणा ने मेरठ की पहलवान शबनम शबनम को पटकनी दी। शिवानी गाजीपरु ने काजल झांसी को हराकर जीत हासिल की। शेष पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा। इस दौरान हैदरगंज प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद, अविनाश सिंह, दिनेश कुमार, अंजनी मौर्य, सोनू सिंह, लोकेश वर्मा, रामदेव सिंह, विक्रम सिंह, शेर बहादुर, बिंदेश्वर मिश्र, राकेश मिश्र व अन्य कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें