बैंक में आयोजित किया महिला दिवस कार्यक्रम
Ayodhya News - अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अधिवक्ता परिषद ने जिला सहकारी बैंक में कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश गीता गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया।...

अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अयोध्या द्वारा मंगलवार को जिला सहकारी बैंक में महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बिहार गीता गुप्ता ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर भारत माता को नमन किया। अधिवक्ता परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने और संचालन महिला अधिवक्ता वर्षा मौर्य ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।